वाराणसी
PM Modi की सौगात : BHU में विदेशी छात्रों के लिए बनेगा अंतर्राष्ट्रीय हॉस्टल, 49 देशों के 572 विदेशी छात्रों को मिलेगी सुविधा
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा काशी दौरे के दौरान बड़ी सौगात दी जाएगी। विश्वविद्यालय किस विधाओं को बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में एक अंतरराष्ट्रीय गर्ल्स हॉस्टल की सौगात देंगे। इससे पहले पीएम ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय बॉयज हॉस्टल की सौगात दी थी। ऐसे में दोनो छात्रावासों से विश्वविद्यालय ने पढ़ने के लिए और रिसर्च करने के लिए आने वाले विदेशी छात्रों को काफी सुविधा होगा।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में लगातार सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार लगातार कवायत कर रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने वाराणसी दौरे के दौरान 50 करोड़ रुपए की लागत से 200 कमरों का इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल की सौगात देंगे। इस इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल में विदेश से आने वाली 400 छात्राएं रह पाएंगी। बता दें कि विश्वविद्यालय में फिलहाल 49 देशों के 572 विद्यार्थी विभिन्न विभागों में पढ़ाई कर रहे हैं।
