अपराध
फूलपुर ,सिंधोरा पुलिस नें नौ शातिर किस्म के विरूद्ध गुण्डा एक्ट लगाया
वाराणसी । ग्रामीण पुलिस नें 09 अभियुक्तों के खिलाफ गुण्डा की कार्यवाही की
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के मनबढ़ एवं शातिर किस्म के लोग जिनके कृत से आम जनमानस में भय ब्याप्त है तथा आम जनमानस में सोहरत खराब है । उनके विरूद्ध थाना सिंधोरा द्वारा 02 अभियुक्तों के विरूद्ध व थाना फूलपुर द्वारा 07 अभियुक्तो के विरूद्ध उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम से सम्बन्धित कार्रवाई की गयी गयी। मिली जानकारी के आनुसार अभियुक्तो का नाम
सकील पुत्र शाहिद निवासी ग्राम अमउत,थाना सिंधोरा, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 24 वर्ष शमशेर पुत्र स्व0 नसइल निवासी ग्राम अमउत थाना सिंधोरा, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 20 वर्ष ,
सर्वेश कुमार मौर्या पुत्र शिवमुर्ति मौर्या निवासी ग्राम असिला,थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 35 वर्ष ,
गुफरान उर्फ बाबर पुत्र स्व0 मुख्तार निवासी ग्राम पिण्डरा, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 32 वर्ष ,
भगवान दास पुत्र बेचन राजभर निवासी ग्राम धरसौना, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 55 वर्ष ,
विजय भान पुत्र लौटू निवासी ग्राम धरसौना, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 26 वर्ष ,
चन्द्रभान पुत्र शारदा राजभर निवासी ग्राम धरसौना, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 51 वर्ष ,
विनय प्रजापति पुत्र बबलू उर्फ राजकुमार निवासी ग्राम सिन्धुरिया, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 32 वर्ष ,
धनन्जय सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी ग्राम करखियाँव, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 45 वर्ष , बताया गया