नगर परिक्रमा
रक्तदान कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की

वाराणसी । संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 66वें परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब एवं दलित उत्थान समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पांडेयपुर में किया गया।
काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के अध्यक्ष नीरज पारिख व सचिव राजेश गुप्ता ने प्रथम बार रक्तदान कर रहे 9 युवाओं से शपथ दिलवाई कि वे निरंतर बाबा साहब के बताए हुए कदमों पर चलते हुए सामाजिक दायित्व निर्वाह करते हुए, रक्तदान बराबर करते रहेंगे यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
इस शिविर का संयोजन काशी रक्तदान कुटुंब के कार्यकारिणी सदस्य शिवम गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ लगभग 27 लोगों ने सहभागिता की किंतु 16 लोगों का ही रक्तदान संभव हो पाया।
उक्त अवसर पर सहसचिव नमित पारिख ने सभी रक्तदानियों को साधुवाद देते हुए कहा आप सभी ने आज चार जिंदगियों को बचाने में जो अपना महा दान किया है वह निश्चित रूप से समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादाई साबित होगा ।
अध्यक्ष नीरज पारिख,सचिव राजेश गुप्ता, सह सचिव नमित पारिख कार्यकारिणी सदस्य शिवम गुप्ता रक्तदानी मनोज, गणेश, शिखा, कमला, राजेश, अनसुइया, अमलेश, पूनम, आशा इत्यादि उपस्थित थे।