नगर परिक्रमा
परशुराम जी फाउंडेशन का धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव समारोह
वाराणसी। सोमवार को परशुराम फाउंडेशन के बैनर तले सैकड़ो बहन बेटियों को निशुल्क सिलाई कढ़ाई एवं ब्यूटीशियन कोर्स संपूर्ण करने के उपलक्ष में फाउंडेशन द्वारा धूमधाम से वार्षिक उत्सव समारोह मनाया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी एवं आशीष केसरी शामिल हुए।फाउंडेशन कि प्रबंधक पूनम गौतम ने मुख्य अतिथियों के द्वारा सभी छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार के साथ उनके कोर्स का सर्टिफिकेट बाट कर कर छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही में संस्था की प्रबंधक पूनम गौतम ने कहा कि आज का युग ऐसा युग है जिसने महिलाओं को संविधान ने कई अधिकार दिए हैं परंतु फिर भी उन्हें कई बार अलग-अलग रूपों में प्रताड़ित किया जाता है तथा उन्हें अधिकारों का हनन किया जाता है ।आज भी कई ऐसे प्रांत हैं जहां बेटियों के होने पर निराशा जाहिर की जाती है आज कई महिलाएं जैसे किरण बेदी पद्मावती लता मंगेशकर आदी महिलाएं हैं जो हमारे देश का गौरव बढा रही हैं आज के समय में परशुराम जी फाउंडेशन उगते सूरज के रूप में गरीब एवं असहाय महिलाओं के लिए आगे बढ़कर आई है जिसमें सभी वर्ग के छात्राओं को आत्मनिर्भर करते हुए सिलाई कढ़ाई एवं ब्यूटीशियन का कोर्स निशुल्क करा कर उन्हें सामाजिक एवं पारिवारिक रुप से सक्षम बनाने की मुहिम चलाई जा रही है आज के वार्षिक उत्सव में सैकड़ों की तादाद में छात्राओं को कुशलता पूर्वक कोर्स करा कर उन्हें घर वापस भेजा जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी ,अकाश भादवा सोनी सिंह , चंचल देवी, रूपा देवी , रत्ना देवी , कृष्ण आनंद , रामानंद मौर्य, सुदर्शन , पंकज , आदर्श , पल्लवी मौर्या शोभा देवी शिवानी जायसवाल आकांक्षा केसरी श्वेता यादव सबनम खुशबू सोनकर मुस्कान शर्मा पूजा कुमारी अदिति श्रीवास्तव लवली सरिता मधु दुबे सहित सैकड़ों छात्राएं एवं महिलाएं शामिल थी।