वाराणसी
Panchayat Election : वाराणसी में 18 जुलाई से मतदाता सूची का पुनरीक्षण, शेड्यूल जारी

वाराणसी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियों के तहत जिले में 18 जुलाई से मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान शुरू होने जा रहा है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने इसकी समयसारिणी जारी कर दी है। 18 जुलाई से 13 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची के प्रिंट और विलोपन का काम किया जाएगा। इस दौरान बीएलओ और पर्यवेक्षकों को कार्य क्षेत्र आवंटित करने के साथ प्रशिक्षण और स्टेशनरी वितरित की जाएगी।
14 अगस्त से 29 सितंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करेंगे। एक जनवरी 2025 तक 18 वर्ष के होने वाले सभी नागरिक मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। 30 सितंबर से 6 अक्तूबर तक निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर हस्तलिखित पांडुलिपि जमा की जाएगी। 7 अक्तूबर से 24 नवंबर तक ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार होगी। 25 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच मतदान केंद्रों का क्रमांकन और मतदाता सूची की डाउनलोडिंग का कार्य होगा।
अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 5 दिसंबर को किया जाएगा। 6 से 12 दिसंबर तक सूची का निरीक्षण होगा और दावे-आपत्तियां ली जाएंगी। 13 से 19 दिसंबर तक दावे-आपत्तियों का निस्तारण होगा। अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। इस बीच ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत वार्डों के परिसीमन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी।
जिला प्रशासन के अनुसार, अवकाश के दिनों में भी पुनरीक्षण कार्यालय खुले रहेंगे ताकि किसी भी मतदाता को असुविधा न हो। मतदाता सूची के पुनरीक्षण का यह अभियान चुनाव तैयारियों की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।