Connect with us

नगर परिक्रमा

एमबीएस कान्वेन्ट स्कूल में नई शिक्षा निति पर कार्यशाला का आयोजन

Published

on

वाराणसी । टकटकपुर अजय बिहार कालोनी मे स्थित एमबीएस कान्वेन्ट स्कूल में नई शिक्षा निति पर कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसका संचालन संस्था की डायेक्टर-एकेडमिक्स सरोजा सहदेवन ने किया। इस कार्यशाला में डायरेक्टर ऑपरेशन्स आशुतोष सिंह, विद्यालय के प्रिंसिपल अमित जॉय, अभिभावकगण, शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित थे।

कार्यशाला में महोदया ने बताया कि किस तरह एमबीएस के बच्चे नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत एक्टिविटिज ओरियेन्टेड लर्निंग को अपनाने वाले है एवं उन्होंने यह भी बताया कि यह विद्यालय इम्पावरिंग मोड की दिशा में आगे बढ़ेगा। महोदया ने अभिभावकों को यह विश्वास दिलाया कि उनके बच्चे अंग्रेजी में बोलना ही नहीं बल्कि ये आत्मनिर्भर और स्वावलम्बी बनेगें और उससे भी अधिक वे संसार के किसी भी कोने में अपने को संक्षम कर पायेंगे। विद्यालय इस दिशा नीति को अपनाने वाला है, 6 दिसम्बर से यह नई शिक्षा नीति प्रारम्भ हो जायेगी। अब प्रतिदिन बच्चों के  पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए प्रतिदिन एक सुनिश्चित समय रखा गया है। और इसके द्वारा अलग-अलग दृष्टिकोण से परिपोषित किया जायेगा।

डायरेक्टर ऑपरेशन्स आशुतोष सिंह ने कहा कि वे विद्यालय में एक नई उमंग और तरंग लेकर आयेंगे वैसे भी पहले से ही इस परिवार का शिक्षा से जुड़ाव रहा है। उनका कहना है कि मैं नई शिक्षा नीति को और अग्रसर करूँगा जिससे बच्चे में बहुत बदलाव आयेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa