बड़ी खबरें
सपा से गठबंधन के बाद ओमप्रकाश राजभर पहुंचे वाराणसी, कहा- नहीं होगा सीट का झगड़ा
वाराणसी। समाजवादी पार्टी से गठबंधन होने के बाद पहली बार सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वह घरेलू बिजली का बिल, नौजवानों को नौकरी और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे की लड़ाई लड़ रहे हैं।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो बिगाड़ रखा है, उसको ठीक करने का काम करुंगा। जो पत्रकार आज सच दिखा रहा है, उन पत्रकारों पर मुकदमा कायम कर दिया जा रहा है। सुभसपा और समाजवादी पार्टी के गठबंधन का ऐलान मऊ के हलधरपुर से अखिलेश यादव द्वारा मंच से करेंगे। सीटों को लेकर कोई लड़ाई नहीं है, हमारा लक्ष्य सरकार बनाना है।
श्री राजभर ने कहा कि आपलोगों ने ऐसा पैदा कर दिया है कि मैं जिस किसी भी दल में जाऊंगा, उसकी सरकार बनेगी। भाजपा के साथ था तो बीजेपी की सरकार बनी अब मैं सपा के साथ हूं तो सपा की सरकार बनेगी। देश के गृहराज्यमंत्री का बेटा हत्या कर देता है और उसको बचाने में पूरी सरकार लग गई। इस सरकार से कोई भी उम्मीद ना करे।