पूर्वांचल
आठ से 22 अप्रैल तक होगा पोषण पखवाड़ा

मीरजापुर । पोषण अभियान के तहत आठ से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें छोटे बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान कई विभागों के माध्यम से कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला विकास अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, कृषि, जिला पूर्ति विभाग, डूडा, शिक्षा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज आदि विभागों के अधिकारियों को पत्र लिखकर पोषण पखवाड़े मनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कहा कि पोषण पखवाड़ा चार मुख्य विषयों पर आधारित रहेगा। उन्होंने बताया कि बच्चे की जिंदगी के पहले 1000 दिनों की महत्ता और इन दिनों के दौरान उसके सही पोषण, पोषण ट्रैकर के माध्यम से निगरानी सीमैम माड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन और बच्चों में मोटापे की समस्या को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने जैसे विषय शामिलं किए गए हैं।





