Connect with us

बड़ी खबरें

पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी में नहीं है कोई सुविधा, व्यापारियों ने अब PM-CM से लगायी आस

Published

on

वाराणसी। पूर्वांचल की सबसे बड़ी किराना मंडी विशेश्वरगंज में दुर्व्यवस्था का पहाड़ है। यहां व्यापारियों सहित ग्राहकों को भी हर रोज समस्या का सामना करना पड़ता है। समस्याओं की शिकायत करने पर जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन तो दिया मगर समस्या कोई दूर नहीं कर सका। इन सब से अजीज आकर अब वाराणसी किराना व्यापार समिति व्यवस्थाओं को लेकर दुश्वारियों के पुलंदा का पत्रक जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा की सौपेंगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी पत्र भेजेंगे।

मंडी में सीवर की समस्या भारी विकट:

वाराणसी किराना व्यापर समिति की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष मनोज पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। महामंत्री अशोक कसेरा ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक ने व्यापारियों से वादा किया था कि बहुत जल्द विशेश्वरगंज में जनसुविधा के देखते हुए सार्वजनिक शौचालय, मूत्रालय का निर्माण होगा। साथ ही इस बात का भी आश्वासन दिया गया था कि पेयजल की व्यवस्था भी बहुत जल्द करवा दी जाएगी, मगर वादे हवा-हवाई ही साबित हुए है।

अशोक कसेरा ने बताया कि सबसे बड़ी किराना मण्डी में कही मूत्रालय नहीं है, ना पानी की व्यवस्था है साथ ही सीवर का बहता गन्दा पानी यहां कि सबसे बड़ी समस्या है। समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजने के साथ ही जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। बैठक में नारायण केशरी ,अनूप जायसवाल, प्रवीण चौरसिया, सन्तोष केशरी, विनोद तलवार ,सुरेश केशरी ,अभिषेक अग्रहरि संजय जायसवाल,प्रशान्त केशरी सहित कई व्यापारी शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page