वाराणसी
पुलिस सेवा झंडा दिवस कार्यक्रम में एनडीआरएफ ने रन फॉर यूनिटी के माध्यम दिया एकता और देशभक्ति का सन्देश
वाराणसी स्थित 11 एनडीआरएफ ने “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत, भारतीय पुलिस सेवा झंडा दिवस के मौके पर मंगलवार को रन फॉर यूनिटी के माध्यम से एकता और देशभक्ति का संदेश दिया गया । रन फॉर यूनिटी का शुभारम्भ 11वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ. मुख्यालय वाराणसी में श्री मनोज कुमार शर्मा (कमान्डेंट) तथा श्री अनिल कुमार जाजोदिया, रोटरी क्लब के प्रेसीडेंट द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया, जिसमे एन.डी.आर.एफ. के अफसरों, जवानों, रोटरी क्लब के सदस्यो और सरस्वती विद्या मंदिर इंटरकॉलेज स्कूल के बच्चों ने 5 किलोमीटर लम्बी एकता दौड़ लगायी | इस एकता दौड़ के माध्यम से आम जन मानस में एकता का सन्देश पहुँचाया गया , और साथ ही सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने की अपील की I
इस सतर्कता जागरूकता अभियान में एनडीआरएफ के 10 अधिकारी , 40 अधीनस्थ अधिकारीयों, 120 जवानों , 25 रोटरी क्लब सदस्य और 150 से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लिया और इस दौड़ अभियान को संपन्न किया । इस कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के सदस्यों और स्कूली छात्रों को एनडीआरएफ द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सम्मानित भी किया गया |
कार्यक्रम के समापन पर श्री मनोज कुमार शर्मा, कमांडेंट, 11 एनडीआरएफ ने यूनिटी रन के महत्त्व को समझाया और पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।