नगर परिक्रमा
राष्ट्रवादी चिंतक मंच ने क्रांतिकारी रुक्मणि लक्ष्मीपति अम्माल का जयंती मनाया
वाराणसी।राष्ट्रवादी चिंतक मंच के प्रधान कार्यालय में प्रसिद्ध समाजसेविका रुक्मणि लक्ष्मीपति अम्माल का जयंती मनाया गया।अमृत महोत्सव स्वातंत्र्य का महिला क्रान्तिकारी जो 9वर्ष की अवस्था से स्वाधीनता के लड़ाई में एक सिंहावलोकन की मुद्रा में रहती थी। प्रसिद्ध समाजसेविका रुक्मणि लक्ष्मीपति अम्माल क्रान्तिकारी शेरनी का जन्म 1891 मद्रास में हुआ था। उस समय लड़कियों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता था।लेकिन उनके पिता ने स्नातक स्तर शिक्षा दिलवाई।उर्दू हिन्दी लैटिन फ्रेंच भाषा का ज्ञान प्राप्त किया। अपना पुरा ध्यान महिलाओं और लड़कियों के उत्थान के लिए रोजगार उपलब्ध कराना और शिक्षा उलब्ध करना। सन 1920 में स्वदेशी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और उसी समय वे गांधी जी के सम्पर्क में आई। वे 1930 में नमक सत्याग्रह में गांधी जी के साथ अग्रणी भूमिका निभाई थी। उन्हे जेल हो गई। जेल से छूटने के बाद स्वतंत्रता सेनानी की मदद करती थी।वे महिलाओं और गांधी जी हरिजनोद्धार के लिए अपने सारे गहने न्योछावर कर दिया।वे मद्रास विधानसभा में डिप्टी स्पीकर थी। और वे राज्य की स्वासथ्य मंत्री थी। सन 1951 में उनकी मृत्यु हो गई। राष्ट्रवादी चिंतक मंच के प्रधान कार्यालय में गोष्ठी और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्रमुख रूप से दिल्ली समाज सेवी चंद्रशेखर राय अध्यक्षता में आज का कार्यक्रम आयोजित हुआ। संस्था के महासचिव शैलेन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट दीवानी , महिला महासचिव प्रियंका राय , वरिष्ठ समाज सेवी अरविंद सिंह,राजेश राय ,कन्हैया लाल संगतानी आरएसएस संघ चालक, आयुष गुप्त, राहुल गुप्ता आदि उपस्थित थे।