वाराणसी
MLC चुनाव : बैलेट पेपर पर किसी भी प्रकार की डांट या निशांन कतई न लगाये अन्यथा बैलेट पेपर निरस्त हो जाएंगे
 
																								
												
												
											वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन 2022 के संबंध में प्रत्याशियों, राजनीतिक दल के पदाधिकारियों सहित अधिकारियों के साथ गुरुवार को राइफल क्लब सभागार में बैठक के दौरान आदर्श आचार संगीता एवं चुनावी प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राजनीतिक दल के लोगों से कहा कि मतदाताओं को प्रचार के दौरान मतदान के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराये, क्योंकि इस चुनाव में चुनाव चिन्ह नहीं होते हैं, बल्कि वरीयता क्रम से मतदान किए जाते हैं। बैलेट पेपर पर किसी भी प्रकार की डांट या निशांन कतई न लगाये अन्यथा बैलेट पेपर निरस्त हो जाएंगे। मतदान के दौरान मतदाताओं को बैगनी कलर का कलम दिया जाएगा, उसी कलम से मतदाता वरीयता क्रम में अपना मतदान करेगे। मतदाता अपने साथ लाए गए कलम से कतई मतदान न करें, अन्यथा उनका मतदान निरस्त माना जाएगा। कैमरा अथवा मोबाइल मतदाता मतदान केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकेंगे। मतदान प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। जो मतदाता सायं 4 बजे तक मतदान केंद्र पर पहुंचकर लाइन में लग जाएगा, उसे मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। कोई भी विधायक एजेंट नहीं बन सकेगा। मतदान के पश्चात बैलट बॉक्स स्ट्रांग रूम में रखे जाने के पश्चात स्ट्रांग रूम को सील करने के दौरान प्रत्याशी व उनके एजेंट मौके पर मौजूद रहेंगे। स्ट्रांग रूम के बाहर प्रत्येक प्रत्याशी के दो-दो व्यक्ति स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी हेतु रह सकते हैं, बशर्ते वे अपना “पास” निर्वाचन कार्यालय से अवश्य बनवा ले। उन्होंने लोगों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी मतदाता को किसी भी प्रकार का प्रलोभन आदि न दें और आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									