वाराणसी
MGKVP एनएसएस द्वारा मनाया गया लौह पुरुष की जयंती

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
Varanasi: राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाले भारत महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री लौह पुरुष स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर के शुभ अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) के संयोजक प्रोफेसर डॉक्टर के.के. सिंह के निर्देशन व कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ.उर्जस्विता सिंह,डा. नीरज धनखड़,डा. पारिजात सौरभ,डा.सतीश कुशवाहा,डा.धनंजय कुमार शर्मा, डा.रामप्रकाश यादव,डा. प्रकाश चंद्र जोशी,डा. सुमित घोष , डा हंसराज की उपस्थिति में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)के छात्र/छात्राएं आज क्लीन इंडिया के अवसर पर एकता दौड़ व परिचर्चा में सिगरा स्टेडियम में भाग लिया सबसे पहले स्टेडियम में उपस्थित सभी लोगों को आयोजकों द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाने के साथ-साथ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों का अनुसरण करने की सलाह दी गई जिससे राष्ट्र निर्माण में हम सभी भारत वासियों की अग्रणी भूमिका रहे, राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखना हम सभी भारतवासियों की जिम्मेवारी है जिसका निर्माण हम सभी को करना है की भी सलाह आयोजकों द्वारा दी गई डॉ. उर्जस्विता सिंह ने बताया सरदार पटेल जी ने लगभग 562 देसी रियासतों का भारत में विलय कर भारत को एक सूत्र में बांधा डॉक्टर नीरज धनखड़ ने वर्तमान केंद्र सरकार की सराहना करते हुए बताया कि भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का अनुसरण करते हुए उनके यादगार में स्टैचू आफ यूनिटी का निर्माण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है डॉक्टर पारिजात सौरभ ने बताया कि लौह पुरुष के नाम से विख्यात पूर्व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल नवीन भारत के प्रथम निर्माता के रूप में जाने जाते हैं जिनके साहस की जितनी प्रशंसा की जाए कम ही होगी, इस अवसर पर विद्यापीठ राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्रगण शिवम सोनकर, सौरभ सिंह ,अभिषेक कुमार ,प्रबल प्रताप सिंह, आयुष श्रीवास्तव, संदीप चौधरी, अंकित शुक्ला, प्रतीक गुप्ता, प्रतिभा सेट सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।