वाराणसी
Manikarnika Ghat : अब दूसरी एजेंसी पूरा करेगी शवदाह गृह का काम, पहली का अनुबंध समाप्त
वाराणसी। काशी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर बन रहा नया शवदाह गृह अब दूसरी कार्यदायी संस्था द्वारा पूरा कराया जाएगा। निर्माण कार्य कर रही ब्रिजटेक कंपनी ने आगे काम करने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद उसके साथ टर्मिनेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
यह परियोजना रूपा फाउंडेशन के सीएसआर फंड के तहत 18 करोड़ रुपये की लागत से कराई जा रही है। नवंबर 2024 में यहां कार्य की शुरुआत हुई थी। शुरू में मलबा हटाने का कार्य किया गया, लेकिन लगातार बारिश व बाढ़ के कारण प्रगति रुकती रही। गंगा के जलस्तर में आई बार-बार की बढ़ोतरी और मिट्टी की चुनौतियों से पाइलिंग का काम भी प्रभावित हुआ। बाद में तय किया गया कि यहां पर पारंपरिक पाइलिंग नहीं, बल्कि राफ्ट पाइलिंग तकनीक अपनाई जाएगी।
फाउंडेशन के अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना में आर्थिक संसाधनों की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। वहीं मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने निरीक्षण के दौरान बताया कि इस निर्माण में सरकार की एक भी रुपये की हिस्सेदारी नहीं है। पूरा विकास कार्य सीएसआर मद से कराया जा रहा है। उनका कहना है कि जलस्तर बढ़ने के कारण निर्माण में देरी जरूर हुई, पर लक्ष्य है कि जुलाई तक काम पूरा करा लिया जाए।
