अपराध
लोहता पुलिस की तत्परता से नहीं कर सके दूसरे की जमीन पर कब्जा
वाराणसी । लोहता क्षेत्र के कोटवा गांव में रविवार को दोपहर अराजक तत्वों के मंसूबे पर उस समय पानी फिर गया, जब पुलिस तत्परता दिखाते हुए तुरन्त मौके पर पहुंची । यह देख अराजक तत्व मौके से फरार हो गया । पुलिस के समय रहते मौके पर पहुंचने से जहां दूसरे की जमीन कब्जा होने से बच गई । वही इस तरह की हेराफेरी करने वाला भी पुलिस की नजर में चिन्हित हो गया है ।
प्रकरण के अनुसार गांव निवासी अरुण सिंह का पैतृक आम का बगीचा है । अरुण सिंह शिवपुर में मकान बनवा कर रहते हैं । रविवार दोपहर उन्हें सूचना मिली कि उनके बगीचे की जमीन पर गांव का ही रहने वाला अराजक तत्व अजय सिंह बाबा कुछ लोगों को साथ लेकर बाउंड्री वाल कराते हुए कब्जा करने की फिराक में है । इस पर थानाध्यक्ष लोहता विश्वनाथ प्रताप सिंह को सूचना देते हुए अरुण सिंह अपनी जमीन पर पहुंचे । तभी मौके पर बिना समय गवाएं पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी भी पहुंच गए । पुलिस को देख कर अजय सिंह बाबा नामक अराजक तत्व मौके से फरार हो गया । जिसके चलते अरुण सिंह की पैतृक जमीन कब्जा होने से बच गई । वही अरुण सिंह ने लोहता पुलिस को अजय सिंह बाबा के विरुद्ध तहरीर भी दी है जिस पर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है । मौके पर इकट्ठा लोगों ने भी पुलिस को बताया कि अजय सिंह बाबा नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है, जो जमीनों की दलाली करने के साथ ही समाज में अराजकता फैलाने का काम करता है । उसके इस तरह की हरकतों से बहुत से लोग भी पीड़ित हैं पर उसकी दबंगई के चलते विरोध नही करते । पुलिस अजय सिंह बाबा की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है ।