कोरोना
यूपी में 100 से भी कम हुए कोरोना के एक्टिव केस, पिछले 24 घंटे में 3 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3 नए मामले आए हैं, जबकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 23 है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मार्च 2020 के बाद प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 100 से भी कम रह गई है। सक्रिय मामलों की संख्या अब 85 है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड संक्रमण से किसी की भी मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई है। प्रदेश में 44 ज़िले ऐसे हैं, जहां कोविड संक्रमण का कोई भी सक्रिय मामला नहीं है। अब तक प्रदेश में 8,21,45,330 सैंपल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल कोविड वैक्सीन की 10,71,752 डोज़ दी गई। प्रदेश में अब तक कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ 9,48,61,551 लोगों को लगाई गई है। 2,83,86,542 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है। कल तक प्रदेश में 12,32,48,093 डोज़ लगाई गई।
भारत ने गुरुवार को वैक्सीनेशन के मामले में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 100 करोड़वां टीका लगाया गया। प्रधानमंत्री ने इसे विज्ञान, सहभागिता और भारत के 130 करोड़ लोगों की साझा भावना की जीत बताते हुए ऐतिहासिक पल बताया। पीएम ने कहा, “21 अक्तूबर 2021 के दिन भारत ने इतिहास रच दिया है। कुछ क्षण पहले भारत ने 100 करोड़ टीके का आंकड़ा पार कर लिया।”