वाराणसी
JSK फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

वाराणसी: JSK फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन वाराणसी हॉस्पिटल गुरुधाम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ब्लड बैंक की टीम के साथ किया गया जिसमें कुल 51 रक्त वीरों ने अपने रक्तदान से समाज में संपन्न किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी आर के चौधरी एवं दीपक बजाज थे JSK फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष संजीव अग्रवाल जी ने बताया कि jsk संस्था सामाजिक गतिविधियों में वाटर कूलर लगवाना, बच्चों को शिक्षित करना, अनाथ आश्रम में सहयोग करना, कंबल वितरण के साथ प्रत्येक 4 महीने के अंतराल पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं ताकि समाज में उसकी जागरूकता , महत्व को समझाते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस महादान के लिए प्रेरित किया जा सके । JSK फाउंडेशन में दो परिवार के पुरे सदस्यों ने मतदान किया दिव्या अग्रवाल जी ने अपने पति राकेश अग्रवाल एवं पुत्र अपूर्व अग्रवाल के साथ महादान किया। प्रवीण अग्रवाल ने अपनी पत्नी अर्चना अग्रवाल व गौरव अग्रवाल के साथ रक्तदान किया कल 70 लोगों ने सहभागिता की लेकिन 19 लोग विभिन्न कारण से रिजेक्ट हो गए और 51 लोगों ने रक्तदान महादान किया । मुख्य अतिथि आरके चौधरी ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य से लोगों का जीवन बचाकर सामाजिक सैनिक के रूप में प्रतिस्थापित होने का मौका मिलता है और आपसी समरसता का बहुत बड़ा संदेश पूरे समाज को जाता है इससे बड़ा मानव कल्याण का कोई दूसरा कार्य नहीं है । दीपक बजाज ने कहा कि जो लोग रक्तदान कर रहे हैं वह लोक के साथ अपना परलोक भी सुधार रहे हैं और रक्त कोई अन्य विकल्प नहीं है। विशिष्ट अथिति DR मनीष जिंदल जी थे। रक्तदान कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर नीरज पारिख एवं अजीत बजाज जी ने बताया कि अब जन समुदाय में जागरूकता बढ़ी है रक्तदान से बोन मैरो ज्यादा एक्टिव हो जाती है जिससे कि नए-नए ब्लड सेल्स बनते हैं जिसके कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और बुढ़ापा जल्दी नहीं आता , नियमित रक्तदान से कैलोस्ट्रॉल नहीं बढ़ता जिससे हार्ट अटैक खतरा बहुत कम हो जाता है लेकिन अभी भी लोग थोड़ा संकोच करते हैं जबकि इसमें जरा भी कमजोरी या घबराने जैसी कोई बात नहीं है कार्यक्रम का संचालन नीरज पारिख , प्रदीप मल्होत्रा ने किया एवं आभार अरविंद जैन जी ने किया। रक्तदानियो में कंचन भट्टाचार्य, गुंजन जालान, एकता पारिख, अर्चना अग्रवाल, सीमा, दिव्या अग्रवाल, खुशबू केशरी, पूजा चौधरी, दिव्या केशरी, सुषमा अग्रवाल,शिखा अग्रवाल, प्रसून अग्रवाल, अंकित गोयल, संजीव अग्रवाल, अपूर्व, प्रदीप, धीरज गुप्ता, गीतेश मित्तल, विशाल, आयुष बुनना,समीर सरीन, आयुष अग्रवाल, बृजेश, दीपक अग्रवाल, मनीष जिंदल, अभिषेक, हरे कृष्ण कक्कड़, महेश चौधरी, रविंद्र शर्मा पलाश , राजेश गुप्ता, संजीव भाई सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।