वाराणसी
वाराणसी में तेज हवा और ओलो के संग झमाझम बारिश, कई इलाकों में कड़की बिजली, गलन बढ़ी
वाराणसी । दो दिन पूर्व मोनी अमावस्या के दौरान हजारों लोगों ने गंगा स्नान करके मौसम खुशगवारी का अनुमान लगाया वही बीती अर्धरात्रि घना कोहरा रहने के बाद वहां 11:00 बजे धूप निकली है मगर तेज हवाओं के झोंकों ने दिन भर ठंड का और गलन का एहसास कराया ।
गुरुवार सायंकाल 6:00 बजे के बाद अचानक मौसम ने पुनः अंगड़ाई ली इसी क्रम में नगर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बूंदाबांदी हुई इसके साथ ही पांडेपुर, नई बस्ती, भोजुबीर तथा शिवपुर और आसपास के क्षेत्रों में सायंकाल 6:30 से 7:00 के बीच ओले के साथ बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 फरवरी तक वाराणसी सहित आसपास के जनपदों में ठंड और बारिश का रेड अलर्ट बताया गया है ।
Continue Reading