वाराणसी
HDFC बैंक में लगी आग, कंप्यूटर-फर्नीचर सब राख

वाराणसी। जिले के रामनगर स्थित पंचवटी रोड पर HDFC बैंक और उसके साथ लगे ATM में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। अचानक उठती आग की लपटों को देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में लग गई। लेकिन तब तक महत्वपूर्ण दस्तावेज और कंप्यूटर-फर्नीचर सब जलकर खाक हो गए।
बताया जा रहा है कि आग लगने के समय बैंक में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। बैंक परिसर में तैनात सुरक्षागार्ड ने सबसे पहले धुंआ और आग की लपटें देखीं और तुरंत बैंक मैनेजर को जानकारी दी। इसके बाद बैंक प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में बैंक के कंप्यूटर, फर्नीचर और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। आग ATM तक भी पहुंच गई, जिससे वहां भी भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आम नागरिकों को सुरक्षित दूरी पर रहने की सलाह दी गई है।
फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग बुझाने में जुटी रही। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और बैंक के ग्राहकों को अपने खातों तथा जमा धन की सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है। बैंक प्रबंधन ने सभी ग्राहकों को भरोसा दिलाया है कि सेवाओं को जल्द बहाल कर दिया जाएगा और नुकसान की भरपाई के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के निर्देश दे दिए हैं। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर भी सवाल उठने लगे हैं।