पूर्वांचल
पीएम के संसदीय क्षेत्र में सरकारी दावे महज काग़ज़ी है, मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं कई गाँव

वाराणसी: राजातालाब स्थित विकास की दावों की पोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के आराजी लाईन विकास खंड के बीरभानपुर, मेहदीगंज, कचनार आदि गाँव की बदहाल स्थिति खोल रही हैं। आलम यह है कि आज़ादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी इस गाँव के ज़रूरतमंद मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, दलित फ़ाउंडेशन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने गुरुवार को क्षेत्र के उक्त गाँवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया वंचित और अल्पसंख्यक समुदाय की वर्तमान स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए, सरकार से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के लिए माँग की गई है। कहाँ कि सरकार के दावे महज़ काग़ज़ी भर हैं असल ज़िंदगी से कोई सरोकार नहीं है। तहसील और ब्लाक मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर स्थित कई गाँव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
Continue Reading