Connect with us

राज्य-राजधानी

Goa Stampede : श्री लैराई जात्रा के दौरान मची भगदड़, सात की मौत, कई घायल

Published

on

गोवा। श्री लैराई देवी मंदिर, शिरगांव में वार्षिक धार्मिक यात्रा के दौरान शनिवार तड़के भीषण भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा शुक्रवार देर रात से शुरू हुई ‘श्री देवी लैराई यात्रा’ के दौरान उस समय हुआ जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु ‘अग्निदिव्य’ अनुष्ठान में भाग ले रहे थे।

ढलान पर अफरातफरी, बिजली के झटके की आशंका से फैली दहशत
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4:30 बजे, ढलान वाले मार्ग पर भीड़ का नियंत्रण बिगड़ गया और कुछ श्रद्धालुओं के फिसलने से भगदड़ मच गई। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संभावित बिजली के झटके से भी अफरा-तफरी बढ़ी। “हर तरफ चीख-पुकार मची थी, लोग एक-दूसरे पर गिर रहे थे,” एक स्थानीय श्रद्धालु ने बताया।

प्रशासन सक्रिय, घायलों का इलाज जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल हरकत में आ गए। 108 एम्बुलेंस सेवा के तहत 5 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जबकि अन्य को असिलो और स्टैंडबाय पर रखा गया। घायलों को गोवा मेडिकल कॉलेज, नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और असिलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि 8 लोगों की हालत गंभीर है और 2 को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

Advertisement

पीएम मोदी ने सीएम से फोन पर की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली और केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री सावंत ने भी अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए।

धार्मिक एकता का प्रतीक आयोजन बना त्रासदी का कारण
देवी पार्वती के अवतार मानी जाने वाली लैराई देवी की यह यात्रा गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक से हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है। इस आयोजन में हिंदू और कैथोलिक समुदाय दोनों की भागीदारी रहती है, जो इसे धार्मिक समरसता का प्रतीक बनाता है।

सुरक्षा उपायों पर उठे सवाल
भारी भीड़ और ढलान जैसी भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने पर लोगों ने प्रशासन की आलोचना की है। सोशल मीडिया पर लोगों ने सीमित प्रवेश, समयबद्ध स्लॉट और बेहतर आपातकालीन निकास व्यवस्था की मांग की है।

Advertisement

जांच जारी, प्रशासन अलर्ट
नॉर्थ गोवा के एसपी अक्षत कौशल ने बताया कि फिलहाल 6 मौतों की पुष्टि हुई है और पूरे मामले की जांच जारी है। प्रशासन ने बताया कि कार्यक्रम के लिए 1,000 से अधिक पुलिसकर्मी और ड्रोन निगरानी तैनात थी, लेकिन अत्यधिक भीड़ ने सभी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page