कोरोना
कोहरे के कारण वाराणसी में जिलाधिकारी ने इंटर तक के सभी स्कूल 8 जनवरी तक बंद का दिया निर्देश
वाराणसी : न्यूनतम पारा गिरकर नौ डिग्री से नीचे पहुंच गया है। ठंड को देखते हुए डीएम ने इंटर तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए वाराणसी जिले के इंटरमीडियट तक के सभी स्कूल/कॉलेज सोमवार से 8 जनवरी तक बंद रहेंगे। 9 जनवरी को रविवार है इस कारण स्कूल अब 10 को ही खुलेंगे। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने इस बाबत रविवार को निर्देश जारी किए। निर्देश के मुताबिक, तीन से आठ जनवरी तक स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करना चाहे तो वह इसके लिए स्वतंत्र है।
यह आदेश जिले के सभी परिषदीय, माध्यमिक सहित सीबीएसई एवं आईसीएसई के विद्यालयों पर भी लागू होंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बच्चों के लिए आठ जनवरी तक बंद रखने का आदेश है।मौसम में प्रतिदिन आ रहे उतार-चढ़ाव के बीच घना कोहरा और बर्फीली हवाओं के कारण ठंड में काफी वृद्धि हो गई है। तापमान में गिरावट की वजह से गलन बढ़ गई है।
इसका असर आम जनजीवन पर भी दिखने लगा है। इधर मौसम विभाग ने भी अगले तीन-चार दिनों तक बर्फीली हवाओं की चेतावनी दी है, जिसके कारण तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे और ठंड को देखते हुए स्कूलों को बंद करने इस फैसले का अभिभावकों ने स्वागत किया है।