Connect with us

बलिया

DM ने दिशा समिति की बैठक में विकास कार्यों की गहराई से समीक्षा

Published

on

बलिया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक विभाग अपनी कार्ययोजना और उपलब्धियों को स्पष्ट रूप से एजेंडा में प्रस्तुत करे।

बैठक के दौरान विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए बैरिया क्षेत्र में ओवरलोडिंग और लालगंज में सब स्टेशन कार्य में लापरवाही पाए जाने पर अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाई गई और निर्देश दिया गया कि कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए।

इसी तरह, बेसिक शिक्षा विभाग के तहत प्राप्त 2 करोड़ 64 हजार 300 रुपये की राशि पर चर्चा हुई। जर्जर प्राथमिक विद्यालयों की संख्या, घोषणा तिथि एवं उनकी स्थिति की रिपोर्ट लिखित रूप में देने के निर्देश दिए गए।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत सुरेमनपुर स्टेशन से गोपाल नगर मठिया तक सड़क निर्माण कार्य में देरी को लेकर नाराजगी जताई गई। डीएम ने मिशन के अंतर्गत संपन्न और शेष कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें कार्य की प्रगति, लगाई गई पाइप की संख्या और शेष कार्यों की स्थिति शामिल हो।

सीडीओ को चकबिलियन गांव में अधूरे सड़क निर्माण कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को चेतावनी नोटिस जारी करने को कहा गया। कृषि विभाग को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीकृत किसानों की संख्या और 1 जनवरी 2025 से अब तक वितरित किटों की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

Advertisement

दिव्यांगजन अधिकारी से पिछले एक वर्ष में आयोजित कैंपों की संख्या, वितरित ट्राई साइकिल की जानकारी, यूडीआईडी कार्ड का 85 प्रतिशत वितरण तथा सभी दिव्यांगों को पेंशन सुविधा सुनिश्चित करने को कहा गया। खनन विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि घाघरा और गंगा नदी क्षेत्रों में अवैध बालू खनन नहीं होना चाहिए।

पीडब्ल्यूडी को उसरी दलित बस्ती में राजमार्ग निर्माण शीघ्र पूर्ण करने और विधानसभावार पांच वर्षों में सड़कों पर खर्च की गई धनराशि की श्रेणीवार रिपोर्ट देने को कहा गया। अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने विभागीय कार्यों की प्रगति और उपलब्धियों को भी एजेंडे में शामिल करें। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, जिला विकास अधिकारी समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa