बलिया
DM ने जनसुनवाई में महिला की गुहार पर दिखाई संवेदनशीलता, दिए तत्काल मदद के निर्देश

बलिया। शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इसी क्रम में ग्राम पकड़ी, तहसील सिकंदरपुर निवासी पिंकी सिंह ने अपनी पीड़ा सुनाई। महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया है और अब मायके में रहने के बाद भाई ने भी साथ छोड़ दिया। चार बच्चों—तीन बेटे और एक बेटी—के साथ वह बेहद परेशान है, न रहने की जगह है, न रोजगार।
महिला की गंभीर हालत को समझते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया कि उसे आवास योजना का लाभ दिया जाए, बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाया जाए और अन्य सभी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि महिला को पट्टा भी दिया जाएगा और उसके लिए रोजगार की भी व्यवस्था की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला की स्थिति को प्राथमिकता पर लेते हुए जरूरी हर कदम तत्काल उठाया जाए।