Connect with us

बलिया

DM की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक

Published

on

बलिया। जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं विशेष उप समिति की जून तिमाही बैठक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में जिले के अधिकारियों और बैंकों के प्रतिनिधियों ने किसान क्रेडिट कार्ड, फसली/पशुपालन/मत्स्य पालन की प्रगति, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, एनआरएलएम योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह को ऋण, कृषि अवसंरचना निधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, एनपीए की स्थिति, सामाजिक उत्थान और प्रशिक्षण संरचना, वित्तीय साक्षरता, ऋण परामर्श केंद्र और डिजिटल पेमेंट की समीक्षा की।

बैठक में यह भी बताया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड के वार्षिक लक्ष्य 1,43,645 में से 30 जून 2025 तक 26,688 नए और नवीनीकरण कार्ड जारी किए गए हैं। मत्स्य पालन के लिए बैंकों द्वारा 28 आवेदन पर 25 लाख रुपए स्वीकृत और वितरित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में वर्ष 2025-26 का लक्ष्य 1,700 आवेदन था, जबकि 2,117 आवेदन बैंकों को भेजे गए, जिनमें 634 आवेदन पर 2,514.30 लाख रुपए स्वीकृत और 594 लाभार्थियों को 2,372.20 लाख रुपए वितरित किए गए। मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में वर्ष 2025-26 के चार इकाई लक्ष्य के मुकाबले आठ आवेदन भेजे गए, जिनमें से एक लाभार्थी को 2 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण जल्द से जल्द करें और अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत एवं वितरण सुनिश्चित करें ताकि जिले की ऋण वितरण रैंकिंग बेहतर हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला अधिकारी और जिले के सभी बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page