वायरल
DLSA टीम ने पहुंचकर रुकवाया नाबालिग का बाल विवाह
देवरिया। जिले के भटवलिया इलाके में एक परिवार अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी रिया का विवाह कराने की तैयारी कर रहा था। सूचना मिलने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) की टीम, पुलिस और वन स्टॉप सेंटर मौके पर पहुंची और बाल विवाह रोक दिया।


टीम ने परिवार को बाल विवाह के दुष्परिणाम और कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से समझाया। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी, और पिता की मौत के बाद मां पर आठ बच्चों की पूरी जिम्मेदारी थी, जिसके कारण परिवार जल्द शादी कराना चाहता था। टीम ने लड़की और परिवार को कानूनी संरक्षण और सहायता प्रदान की। मामले की जांच कोतवाली में जारी है।
Continue Reading
