नगर परिक्रमा
अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा ऊनी स्वेटर एवं कम्बल का वितरण

वाराणसी : राजेंद्र गोयनका प्रमुख समाजसेवी के मुख्य अतिथि, एवं सम्मानित अतिथि डा. रितु गर्ग प्रबंधक श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के द्वारा वितरित किया गया। ऊनी स्वेटर एवं कंबल का वितरण स्कूल के चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी कर्मचारी एवं शिक्षिका 50 अवैतनिक को प्रदान किया गया। राजेंद्र गोयनका जी मुख्य अतिथि ने कहा की बनारस के अनेक जरूरतमंदों को 3000 से ज्यादा ऊनी स्वेटर महिलाओं की वितरित की जा रही है, यह कार्य लगातार जरूरत जहां भी है वहां चलता रहेगा, रोटरी क्लब यह महान कार्य कर करके बहुत बड़ा सेवा का कार्य कर रही है, उनके सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

रोटेरियन रितु गर्ग ने बताया कि रोटरी क्लब विद्यालय के कर्मचारी को उनी स्वेटर एवं कंबल वितरण करके अत्यंत ही पुनीत कार्य कर रही है। संयोजक दीपक अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब का यह कार्य एक हफ्ते से चल रहा है ,हम लोग गरीबों को कंबल स्वेटर आदि वितरित कर रहे हैं, अलाव रोटरी क्लब के द्वारा जलवाए गए हैं ।प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन रोटेरियन अरविंद जैन, अध्यक्ष द्वारा किया गया, सभा का सफल संचालन रोटेरियन दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया,कार्यक्रम में विशेष सहयोग श्री हरे कक्कड़, प्रदीप मेहरोत्रा, गजेंद्र अग्रवाल, अनिल चंद जेन, मनीष चौधरी का रहा। धन्यवाद प्रकाश सचिव पीयूष साह द्वारा किया गया।