वाराणसी
विश्वनाथ गली के विकास में व्यापारियों का सुझाव बनेगा आधार: मंत्री नीलकंठ तिवारी
वाराणसी। विश्वनाथ गली के व्यापार की प्राचीन व्यवस्था का संरक्षण आज की आवश्यकतानुसार किया जाना पर्यटन के लिए जरूरी है। विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर निर्माण के बाद विश्वनाथ मंदिर के आस-पास के व्यापार मे बढ़ोत्तरी होगी। पर्यटन की दृष्टिकोण से योजना बनाकर नये सिरे से इसका विकास किया जाना आवश्यक है। भविष्य मे जो भी विकास योजनाए बनेगी उसमे यहां के व्यापारीयो के सुझाव को आधार बनाकर किया जायगा। उक्त बातें मंगलवार को विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ के पद ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ नीलकंठ तिवारी (पर्यटन एंव धर्मार्थ राज्यमंत्री) ने कही।
विश्वनाथ गली-कोतवालपुरा के शापुरी-भवन मे आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी महाराज ने कहा जिस तरह बाबा विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा के बिना परिकल्पना नही की जा सकती, उसी तरह विश्वनाथ गली के बिना काशी की व्यवसायिक व्यवस्था की परिकलन संबंध नही जाना जा सकता है। समारोह में संरक्षक मंडल के मुख्य वक्ता शंकर गिरी वरिष्ठ व्यापारी नेता लल्लन मिश्रा ने भी संबोधित किया।
समारोह का प्रारंभ संरक्षक मंडल द्वारा दीपप्रज्वलन के बाद आचार्य जितेंद्र धर द्विवेदी एवं आचार्य शिवशंकर शास्त्री के मंगलाचरण से हुआ। पद ग्रहण समारोह मे संघ के संरक्षक मंडल के महंत जयकिशन पुरी, प्रो रामनारायन द्विवेदी, नरसिंहदास ‘बाबा’, दीपक शापुरी, दिलिप तुलस्यानी सहीत नौ सदस्यों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पद ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि ने संघ के नए मनोनीत अध्यक्ष रमेश तिवारी और महामंत्री कमल तिवारी सहीत सभी पदाधिकारीयों को दुपट्टा ओढ़ाकर पद ग्रहण कराया। समारोह में प्रमुख रूप से पवन शुक्ला, ऋषि झिगंरन, सुनिल शर्मा ‘मुंशी’, राजन सिंह, सिद्धार्थ भारद्वाज, विष्णु कसेरा, संजय जायसवाल, गोपाल केशरी, मनोज प्रजापति, अजय शर्मा ‘छोटु’ राजेश देववंशी उपस्थित रहे। संचलान संजीव रत्न मिश्र ‘भानु’ एवं धन्यवाद प्रकाश राजु बाजोरिया ने किया।