नगर परिक्रमा
गुरु रविदास चबूतरा का सुन्दरीकरण करने की मांग

वाराणसी । श्री गुरु रविदास चबूतरा पंचायती चौक के अस्तित्व को बचाने हेतु आज मैदागिन स्थित श्री गुरु रविदास चबूतरा पर महंत भारत भूषण दास महाराज के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें महंत भारत भूषण दास ने बताया कि काशी में संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज ने चौक पर सदना फकीर को उपदेश दिया था जिससे सदना फकीर भी अमर हो गया सदना फकीर जब प्रथम बार श्री गुरु रविदास महाराज से मिला और शास्त्रार्थ किया वह पराजित हो गया तब से उस स्थान को श्री गुरु रविदास के चबूतरा पंचायती चौक के नाम से पुकारा जाने लगा जो नगर महापालिका वाराणसी के रिकॉर्ड में दर्ज है। वर्तमान समय में उस जगह पर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर हेतु रविदास समाज के लोगों का भवन अधिग्रहण करते समय मौखिक रूप से अधिकारियों ने कहा था कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाते समय श्री गुरु रविदास चबूतरा पंचायती को भी संरक्षित व सुंदरीकरण कराया जाएगा लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि भवन अधिग्रहण के वर्षों बाद भी आज तक श्री गुरु रविदास चबूतरा पंचायती को संरक्षित व सुंदरीकरण नहीं कराया गया।