Connect with us

खेल

DC vs PBKS : दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को छः विकेट से दी शिकस्त

Published

on

जयपुर। IPL 2025 के रोमांचक 66वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर लीग चरण का समापन जीत के साथ किया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में समीर रिजवी ने तूफानी अंदाज़ में खेलते हुए अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी पूरी की और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों में 53 रन और मार्कस स्टोयनिस ने मात्र 16 गेंदों पर 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव और विपराज निगम को 2-2 सफलताएं मिलीं।

Advertisement

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत शानदार रही। केएल राहुल ने 35 और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 23 रन बनाए। करुण नायर ने 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि समीर रिजवी ने सिर्फ 25 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। आखिरी ओवर में तीन गेंद शेष रहते उन्होंने छक्का मारते हुए मैच का रोमांचक अंत किया।

दिल्ली की इस जीत के बावजूद पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं, दिल्ली ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट से विजयी विदाई ली। यह वही मुकाबला है, जिसे 8 मई को पाकिस्तानी ड्रोन हमले के कारण बीच में रोक दिया गया था और अब उसे जयपुर में दोबारा खेला गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa