वाराणसी
DalMandi : फोर्स की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी ने लगाया लाल निशान, अधिकारियों ने दी चेतावनी
वाराणसी। शहर में रविवार की दोपहर दालमंडी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक पीडब्ल्यूडी की टीम भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गई। टीम ने चौड़ीकरण की प्रक्रिया के तहत लाल निशान लगाने का काम शुरू कर दिया।
इस दौरान कई दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि प्रशासन ने पहले ही नंबर 10 तक चौड़ीकरण संबंधी सभी कार्यों पर रोक लगा दी थी। वहीं, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई केवल उन्हीं दुकानों तक सीमित है जिनके मकान मालिकों ने चौड़ीकरण क्षेत्र में आने वाले हिस्से की रजिस्ट्री कर दी है।

दुकानदारों ने आरोप लगाया कि उन्हें इस बारे में न तो प्रशासन से कोई सूचना मिली, न ही मकान मालिकों ने कोई जानकारी दी। कुछ किरायेदारों ने बताया कि मकान मालिकों ने सरकार के पक्ष में रजिस्ट्री तो कर दी, लेकिन दिसंबर तक का किराया भी ले लिया है।
अधिकारियों ने चेतावनी दी कि जिन दुकानों पर निशान लगाए गए हैं, उनके मालिक या किरायेदार जल्द से जल्द अपना सामान हटा लें और स्वयं निर्माण हटवा दें, अन्यथा प्रशासन कार्रवाई करेगा और हर्जाना भी वसूलेगा। इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में हलचल बनी रही और लोग चौड़ीकरण की प्रक्रिया को लेकर चर्चा करते नजर आए।
