धर्म-कर्म
मां अन्नपूर्णा के दर्शन में उमड़ी भीड़ : धनतेरस पर बाजारों में चहल-पहल बढ़ी विभिन्न क्षेत्रों में रास्ता जाम
वाराणसी। धनतेरस के प्रमुख पर्व पर नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में बर्तन,आभूषणों की दुकानों, वस्त्रालयो की दुकानों पर चहल-पहल बढ़ने से माहौल जगमगा उठा यद्यपि लगातार बढ़ रही महंगाई की मार से आम जनजीवन अस्त व्यस्त और त्रस्त है इसके बावजूद परंपरा का निर्वहन करने में लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी कर पुरानी परंपरा को कायम किए हुए हैं। नगर के गोदौलिया,बांसफाटक,विशेश्वरगंज,मैदागिन, लहुराबीर, अर्दली बाजार ,शिवपुर ,गिलट बाजार भोजूबीर सहित आसपास के क्षेत्रों में ग्राहकों के विभिन्न स्थानों पर लोगों का आवागमन जाम की स्थिति देर रात तक लगी रही। धनतेरस कि संध्या को चहल पहल लगातार बढ़ने से लगा जैसे माहौल जगमग हो उठा। साथ ही जाम लगने की समस्या से नागरिकों के बड़े छोटे वाहन सडको,गलियों में फंसे रहे। जिससे आवागमन का भी बाधित रहा दिखाने के लिए यातायात पुलिस एवं होम गार्डों की ड्यूटी विभिन्न स्थानों पर यातायात की समस्या को दूर करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने लगाई थी लेकिन इसके बावजूद जाम की समस्या पहले जैसे बनी रही। इसके साथ ही मां अन्नपूर्णा जी के मंदिर में विशेष श्रृंगार भी भोर से ही देर रात तक होने से भक्तों की कहीं कमतर नहीं दिखाई पड़ी।आस्थावान श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए कतार बद्ध लगे रहे। और वहां से मिलने वाले खजाने को पाने के लिए टकटकी लगाए रहे।