मनोरंजन
Coolie Trailer: रजनीकांत और आमिर खान की जोड़ी ने मचाया तहलका, थलाइवा के स्वैग पर फिदा हुए फैंस

नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत और आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है। फैंस का लंबा इंतजार खत्म करते हुए डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने इस मेगा बजट फिल्म की झलक पेश की है, जो एक्शन, स्टाइल और म्यूजिक का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।
इस फिल्म की खासियत यह है कि पहली बार साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। ट्रेलर में दोनों की टक्कर, जबरदस्त डायलॉग्स और हाई-वोल्टेज एक्शन सीन्स दर्शकों को बांधे रखते हैं।
शनिवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। ‘कुली’ के ट्रेलर में लोकेश कनगराज की स्टाइलिश फिल्ममेकिंग, पावरफुल बैकग्राउंड स्कोर और स्टार पॉवर साफ झलकती है। आमिर खान का किरदार इस बार बेहद अनोखा और इंटेंस दिख रहा है, वहीं रजनीकांत अपने ट्रेडमार्क स्वैग और एक्शन के साथ पूरी तरह छा गए हैं।
फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और यूट्यूब पर इसे कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं। ‘कुली’ इस साल की सबसे बड़ी पैन इंडिया रिलीज में से एक मानी जा रही है और ट्रेलर देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच सकती है। फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यहां पर देखें फिल्म का ट्रेलर 👇
बात करें फिल्म के कलाकारों की तो, ट्रेलर में रजनीकांत ‘देवा’ नामक एक दमदार गैंगस्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसकी स्टाइल और स्वैग ने फैंस को 90 के दशक की सुपरहिट ‘थलपति’ की याद दिला दी।
फिल्म की स्टारकास्ट भी उतनी ही भारी-भरकम है। आमिर खान फिल्म में एक कैमियो भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं, नागार्जुन अक्किनेनी की उपस्थिति को फिल्म का विलेन माना जा रहा है।
श्रुति हासन फिल्म में ‘प्रीति’ नामक किरदार निभा रही हैं, जिनकी पहली झलक दर्शकों को काफी पसंद आई है। इसके अलावा सौबिन शहिर, उपेंद्र, फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार भी कथित तौर पर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर इसे “1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली फिल्म” बताया जा रहा है। हालांकि, कुछ कलाकारों की भूमिकाओं की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। निर्माताओं के अनुसार, फिल्म की पूरी कास्ट जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।
‘कुली’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है, और Independence Day वीकेंड को ध्यान में रखते हुए इसकी रिलीज को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है।