Connect with us

बड़ी खबरें

कांग्रेस नेता अजय राय का दावा, काशी के ताना-बाना के नाम पर बने टीएफसी का हो रहा बीजेपीकरण

Published

on

वाराणसी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने एक बयान जारी कर कहा कि काशी के ताना-बाना के नाम पर बना ट्रेड फैसिलिटी सेंटर बड़ा लालपुर अब भाजपाकरण का अड्डा हो गया।गृहमंत्री कोई सरकारी कार्यक्रम नही बल्कि भाजपा संगठन की बैठक टीएफसी में करेंगे। यह पहला वाक्या नही है जब ऐसा हो रहा है, करीब कई बार सरकारी सम्पतियों का भाजपाकरण किया जा रहा है। बीएचयू,बरेका का भी यही हाल है लगातार भाजपाकरण किया जा रहा है।सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग जारी है।

श्री राय ने कहा कि ट्रेड फैसिलिटी सेंटर के नाम पर जनता से झूठ के तौर बोला गया कि काशी का ताना-बाना झलकेगा, साथ ही पूर्वांचल भर के हैंडलूम उत्पादों की चमक पूरी दुनिया के लिए आकर्षण बनेगी। यहां एक ही छत के नीचे न केवल बुनकर शिल्पी अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगा सकेंगे बल्कि क्रेता-विक्रेता के बीच सीधा व्यापार होगा। इस केंद्र के जरिए आसपास के राज्यों के शिल्पियों, बुनकरों को भी लाभ पहुंचेगा। विश्व प्रसिद्ध बनारसी सिल्क और हथकरघा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, लेकिन आज की स्तिथि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र की अति दयनीय है। लघु उद्योग समाप्ति की ओर है और बुनकर सड़को पर है।ताना-बाना अब सिर्फ पोस्टर व भजापा के मार्केटिंग का हिस्सा बन के रह गया है। बनारसी उद्योग पर संकट गहरा गया है हथकरघा के नाम पर बड़े -बड़े वादे करने वाली सरकार शून्य है।आस-पास के जिलों में लाभ की बात छोड़िये स्वयं बनारस का हाल बदहाल है। बड़े-बड़े झूठे वादे,जुमलेबाजी के तले जनता जीने को मजबूर है।

उन्होंने कहा कि ट्रेड फैसिलिटी सेंटर जिस कारण से बना उसका लाभ किसे कितना मिला उसकी समीक्षा अगर गृहमंत्री करते तो बात समझ मे आती लेकिन यहां तो जनता से मतलब ही नही है। ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में संगठन का कार्यक्रम निंदनीय है, जनहित में बने संस्थानो का प्रयोग भाजपाहित में करना अनुचित है। यह सरकार सरकारी संस्थानों को बेचती है और जो बचा है उसका भाजपाकरण करती है। निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी गृहमंत्री के टीएफसी में होने वाले कार्यक्रम में रोष व्यक्त करती है।

आगे श्री राय ने कहा कि जनता को हम बताना चाहते है जिस दिन यूपी में सरकार बदली। एक-एक संस्थान जो भाजपा का राजनैतिक अड्डा बना है उसे जनअड्डा में तब्दील करेगी, जिसका फायदा जनता को मिलेगा। जनता भाजपा के छल-प्रपंच-झूठ-जुमला से वाकिफ हो चुकी है, इस बार 2022 मे प्रदेश से विदाई तय है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page