बड़ी खबरें
CM योगी ने वाराणसी से की प्रबुद्ध सम्मेलन की शुरुआत, कहा- आज काशी कराती है गौरव की अनुभूति
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से सीएम योगी ने रविवार से प्रबुद्ध सम्मेलन की शुरुआत वाराणसी से की है। इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि किस तरीके से पहले लोग विपक्षी नेता मंदिर जाने से डरते थे लेकिन अब मंदिर जाने की होड़ मच गई है। पिछली सरकारों ने यूपी को इतना बदनाम किया कि यूपी अराजकता और गुंडागर्दी के नाम पर बदनाम हो गया था।
आगे सीएम योगी ने कहा कि पहले सरकारों का विकास का विजन नहीं बन पाता था, एक संकीर्ण एजेंडे के तहत सरकारें आती जाती थीं। उन्होंने कहा कि एक नेतृत्व वो था जिसने आज़ादी के बाद सोमनाथ मंदिर के कार्य के शुभारंभ का विरोध किया था और एक नेतृत्व आज है जो अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य के लिए प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होकर गौरव की अनुभूति कर रहा है।
काशी कराती है गौरव की अनुभूति:
सीएम योगी ने कहा कि गांधी जी जब काशी दर्शन करने आए थे तो वो गंदगी देखकर दुखी हुए थे। आज काशी नए रूप में वैश्विक मंच पर देखने को मिली है। काशी में विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बन रहा है। हर व्यक्ति काशी पर गौरव की अनुभूति करता है। उन्होंने कहा कि काशी की तर्ज पर मां विंध्यधाम, अयोध्या, मथुरा हर जगह नए विज़न से काम हो रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय आस्था और संस्कृति की आत्मा की पहचान वाले स्थानों की पहचान को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया गया।