Connect with us

बड़ी खबरें

वाराणसी के बुजुर्गों पर सीएम योगी मेहरबान, 85.5 हजार लाभार्थियों के खाते में भेजी पेंशन

Published

on

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों के खाते में डीवीटी पद्धति से सीधे सहायता धनराशि अंतरण की। जिसमें वाराणसी के 85529 लाभार्थियों के खाते में पेंशन धनराशि अंतरण हुई। वृद्धावस्था पेंशन योजना में 500 रुपये प्रतिमाह सहायता राशि दी जाती है। जिसकी प्रथम किश्त के रूप में 3 माह की धनराशि 1500 रुपए प्रति लाभार्थी के हिसाब से धनराशि अंतरण हुई। जनपद में अभियान चलाकर समस्त पात्र वृद्धों का फार्म भरवा कर पेंशन स्वीकृत हुई। जिसमें गत 4 वर्षों में 23418 नए लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृत हुई है। इन सभी को पेंशन की राशि प्राप्त भी होने लगी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों को अंतरण धनराशि कार्यक्रम का एनआईसी में सजीव प्रसारण देखा-सुना गया। गरीब परिवार के कमाऊ मुखिया की मृत्यु पर राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में जनपद में इस वर्ष अब तक 957 आश्रितों को 2 करोड़ 87 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित प्रत्येक विकास खंड से आए वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी यथा-राजनारायण, विजय बहादुर, श्री नारायण, सितम, कैलाशनाथ, कमला प्रसाद, चंद्रबली, दयाशंकर, जुड़ावन व रामदुलार आदि उपस्थित थे। पेंशन लाभार्थियों को शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं- आवास, उज्जवला में गैस कनेक्शन, राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन, शौचालय, किसान सम्मान निधि आदि का भी लाभ मिला है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page