वाराणसी
कैंट विधायक ने भाजपा के साढ़े चार साल का रिपोर्ट कार्ड जनता को सौंपा

वाराणसी। प्रदेश में भाजपा सरकार के 4.5 साल पूरे होने पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर के रामपुर वार्ड में आम जनता के बीच पिछले साढ़े 4 वर्षों के भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए कार्य का रिपोर्ट कार्ड एवं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रकाशित पुस्तक का वितरण किया। इस दौरान जिन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास मिला है, उन्होंने कैंट विधायक को दिल से धन्यवाद देते हुए माला पहना कर स्वागत किया।
क्षेत्र में भ्रमण करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सबकी समस्याओं को सुना एवं उनका त्वरित समाधान भी किया। इस दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी संतोष द्विवेदी, भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर मंत्री सृजन श्रीवास्तव, कुलदीप सेठ, दीपक कन्नौजिया, रीतेश राय, सोनू सोनकर, अनुराग श्रीवास्तव बच्चा, ऋषभ सिन्हा, प्रमोद कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।