अपराध
गेम खेलने के लिए भाई ने नहीं दिया फोन तो लड़की ने जहर खाकर दे दी जान
मोबाइल गेम का चस्का इतना बढ़ गया है कि कोई इसके लिए अपनी जान दे दे यह शायद आपने नहीं सुना होगा। लेकिन मुंबई में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां लड़की को गेम खेलने के लिए मोबाइल नहीं मिला तो उसने आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी देते हुए समता नगर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर संतोष खरदे ने बताया कि 16 साल की लड़की ने अपने भाई के सामने जहर खा लिया।
संतोष खरदे ने बताया कि शुक्रवार सुबह तकरीबन 11.30 बजे लड़की का अपने भाई के साथ फोन को लेकर झगड़ा हो गया। भाई-बहन के बीच यह झगड़ा मोबाइल फोन पर वीडियो गेम खेलने को लेकर हुआ था। लड़की गुस्सैल स्वभाव की थी और जल्दी नाराज हो जाती थी। जब भाई ने वीडियो गेम खेलने के लिए फोन नहीं दिया तो गुस्से में लड़की मेडिकल स्टोर से चूहे मारने की दवा ले आई और उसे अपने छोटे भाई के सामने खा लिया। जिसके बाद भाई ने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। बेटी के जहर खाने की खबर सुनते ही परिजन आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची। जहां इलाज के दौरान अगली सुबह लड़की की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार यह मामला मुंबई के जनूपारा इलाके का है। जहां शुक्रवार की रात को लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शनिवार की सुबह तकरीबन 10 बजे लड़की की मृत्यु हो गई। शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि परिवार की माली हालत ऐसी नहीं थी कि वह दो फोन रख सके। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।