Connect with us

बड़ी खबरें

Breaking: 15 दिनों के लिए फिर से स्कूल बंद, कोरोना के मामले बढ़ने पर सरकार का बड़ा फैसला

Published

on

कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने स्कूल और कॉलेजों को खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण शिक्षण संस्थानों को पुन: 15 दिन के लिए बंद किया जा रहा है। ऐसा इसलिए कि बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है। इसी को देखते हुए यूनियन टेरिटरी ऑफ लद्दाख ने 18 सितंबर से अगले 15 दिनों के लिए सभी स्कूल और रेजिडेंशियल हॉस्टल फौरन बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने कहा कि 02 अक्टूबर को स्थिति की दोबारा जांच करने के बाद स्कूल खोलने पर फैसला लिया जाएगा।

वहीं हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 21 सितंबर तक दोबारा बंद कर दिया गया है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से अभी एक सप्ताह और विद्यार्थियों को स्कूलों में नहीं बुलाने का फैसला लिया है। लेकिन, स्कूलों में शिक्षक पहले की तरह ही आकर ऑनलाइन क्लास लेंगे। बता दें कि राज्य सरकार के पुराने आदेशों के तहत विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 14 सितंबर तक बंद रखा गया था।

सरकार ने कहा है कि प्रदेश के स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई का सिलसिला जारी रहेगा, जहां कहीं भी नेटवर्क की समस्याि है, वहां अध्यापक विद्यार्थियों तक नोट्स पहुंचाएंगे ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो। क्योंकि प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में कई जगह इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या है और इस कारण विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षा में नहीं जुड़ पाते, वहां अध्याकपक स्वयं नोटस पहुंचा रहे हैं।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page