वाराणसी
BLW : कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव और समितियों के चुनाव की अधिसूचना जारी
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना में कर्मचारी परिषद के निर्वाचित सदस्यों के संयुक्त सचिव पद तथा विभिन्न समितियों के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन 16 जनवरी को शाम 4 बजे तक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक पूरी की जाएगी।
संयुक्त सचिव पद के लिए मतदान 22 जनवरी को दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच प्रशासनिक भवन स्थित कीर्ति कक्ष में कराया जाएगा। वहीं, समितियों के चुनाव के लिए नामांकन 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। इन समितियों के लिए मतदान 27 जनवरी को दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक प्रशासनिक भवन के कीर्ति कक्ष में संपन्न होगा।
चुनाव प्रक्रिया के तहत मतदान गुप्त रूप से कराया जाएगा, जिसमें कर्मचारी परिषद के सभी निर्वाचित सदस्य निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन से जुड़ी पूरी प्रक्रिया निष्पक्षता, पारदर्शिता और तय नियमों के अनुसार पूरी कराई जाएगी।
