पूर्वांचल
बीजेपी ने पहली लिस्ट में 95 उम्मीदवारों के नाम से उठाया पर्दा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है, इसी क्रम में आज भारतीय जानता पार्टी (भाजपा) ने अपनी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। यूपी की सत्तारूढ पार्टी बीजेपी ने अपने पहली सूची में पहले और दूसरे चरण की कुल 113 सीटों में से 95 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने किया। बता दें कि यूपी में 7 चरणों में वोटिंग की जाएगी, पहले फेज के लिए मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा और दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को वोटिंग कराई जाएगी।
चुनाव के नतीजों की घोषणा 10 मार्च, 2022 को की जाएगी। गौरतलब है कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों के नाम से पर्दा उठाना शुरू कर दिया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार गोरखपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उधर, यूपी में चुनावी संग्राम के लिए सपा-रालोद गठबंधन ने गुरुवार को अपने 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। जबकि कांग्रेस ने 125 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की, जिसमें से 50 टिकट महिला उम्मीदवारों को दिए गए। वहीं शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती ने भी 53 उम्मीदवारों वाली अपनी पहली लिस्ट जारी की।