वाराणसी
BHU में होली पर इतने घंटे बंद रहेंगे छोटे गेट
OPD सेवाएं भी रहेंगी बाधित लेकिन इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चालू
वाराणसी में होली के दिन, 14 मार्च को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सभी छोटे द्वार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे। केवल मुख्य द्वार खुला रहेगा। BHU के चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिवप्रकाश सिंह ने आदेश जारी करते हुए बताया कि शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
छात्रों को छात्रावास में ही होली खेलने की हिदायत दी गई है। उन्हें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपने हॉस्टल परिसर में ही त्योहार मनाने के निर्देश दिए गए हैं। खासतौर पर महिला छात्रावासों के आसपास सख्ती बरती जाएगी और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
BHU अस्पताल में OPD सेवाएं बाधित रहेंगी, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चालू रहेंगी। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि भर्ती मरीजों की देखभाल सामान्य रूप से जारी रहेगी।
होली के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर रहेगा। सभी सरकारी अस्पतालों को आपातकालीन सेवाओं के लिए 24 घंटे सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके।