Connect with us

वाराणसी

BHU : मां ने किडनी देकर बेटे को दी नयी जिंदगी

Published

on

वाराणसी। बीएचयू के सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में शुक्रवार को मानवता और ममता की मिसाल पेश करते हुए 49 वर्षीय मां ने अपने 29 वर्षीय बेटे को किडनी दान कर नई जिंदगी दी। करीब छह घंटे तक चले इस जटिल ऑपरेशन को बीएचयू के नेफ्रोलॉजी विभाग के नेतृत्व में 10 डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

सर्जरी के दौरान डॉक्टरों की टीम ने अत्यंत सावधानी से किडनी प्रत्यारोपण की प्रक्रिया को अंजाम दिया। चिकित्सकों के अनुसार मां और बेटा दोनों ही स्वस्थ हैं और उन्हें फिलहाल एक सप्ताह तक निगरानी में रखा जाएगा।

मरीज की हालत लंबे समय से नाजुक बनी हुई थी, जिसके बाद विशेषज्ञों की सलाह पर प्रत्यारोपण का निर्णय लिया गया। ऑपरेशन में शामिल डॉक्टरों ने बताया कि यह प्रक्रिया तकनीकी दृष्टि से काफी चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन टीमवर्क और पूर्व तैयारी के चलते इसे सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

नेफ्रोलॉजी विभाग की ओर से बताया गया कि ट्रांसप्लांट से पहले सभी जरूरी जांचें और अनुमति की प्रक्रिया पूरी की गई थी। यह ऑपरेशन चिकित्सा जगत के लिए एक और उपलब्धि साबित हुआ है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa