शिक्षा
BHU : बी.वीएस-एएच कोर्स में फीस जमा करने की अंतिम तारीख कल
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हस्बैंड्री (बी.वीएस और एएच) कोर्स में पांचवें राउंड का दाखिला शुक्रवार से शुरू हो गया। चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश फीस का भुगतान 26 अक्टूबर तक करना अनिवार्य है।
इस राउंड में जनरल कैटेगरी के लिए ऑल इंडिया कटऑफ 50,389, ईडब्ल्यूएस में 63,168, ओबीसी में 55,191 और एससी में 1,85,523 तक गया। बीएचयू की केंद्रीय प्रवेश समिति ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपने लॉगिन डैशबोर्ड पर उपलब्ध भुगतान गेटवे लिंक के माध्यम से ही फीस जमा करें।
Continue Reading
