वाराणसी
BHU : पीएचडी प्रवेश में धांधली का आरोप, पीड़िता से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वीडियो कॉल पर की छात्रा से बात, कहा— “न्याय की हर लड़ाई में कांग्रेस साथ”
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के हिंदी विभाग में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को लेकर उठे विवाद में शनिवार को कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित छात्रा अर्चिता सिंह से मिलने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने छात्रा को समर्थन देते हुए आश्वासन दिया कि अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है।
बताया गया कि अर्चिता सिंह, जो पीएचडी में प्रवेश की पात्र अभ्यर्थी हैं, उन्होंने समय से सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा किए थे। इसके बावजूद कथित रूप से सत्ता के दबाव में उनका नामांकन रद्द करने की साजिश रची जा रही है। आरोप है कि विभाग में आरएसएस से संबद्ध छात्र संगठन एबीवीपी के एक पदाधिकारी को प्रवेश दिलाने के लिए अनियमितता की जा रही है।
इस अन्याय के खिलाफ अर्चिता धरने पर बैठीं हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने छात्रा से वीडियो कॉल पर बातचीत कर उन्हें न्याय की लड़ाई में सहयोग का भरोसा दिलाया। अजय राय ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ एक छात्रा की नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र की निष्पक्षता की है, और कांग्रेस पार्टी इस पवित्र संघर्ष में उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी।
धरनास्थल पर ही कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के निजी सचिव से बातचीत कर पूरे प्रकरण की जानकारी मेल के माध्यम से दी और तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रवक्ता सजीव सिंह, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अनुराधा यादव, रेनु चौधरी, वंदना जायसवाल, राणा रोहित, अनुभव राय, रोहित दुबे, विनीत चौबे सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।