वाराणसी
BHU के पत्रकारिता एवं संप्रेषण विभाग के छात्र सिंहद्वार पर पहुंचकर किया धरना प्रदर्शन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। शुक्रवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित पत्रकारिता एवं संप्रेषण विभाग के छात्र सिंहद्वार पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए और अपने विभाग की महिला प्रोफेसर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।
धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि डॉ. शोभना नार्लीकर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसम्प्रेषण विभाग की शिक्षिका है जो अनुसूचित जाति के होने की विशिष्ट स्थिति का दुरुपयोग कर रही है। इससे हमारे विश्वविद्यालय और विभाग का नाम धूमिल हो रहा है। इस विभाग के अध्ययनरत हम सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी उनके इस कर्म से अपनी जाति पर शर्म महसूस कर रहे हैं। उनके इस अशोभनीय कर्म से हमारी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है।
धरना कर रहे छात्र ने आगे कहा कि कक्षा में उनके द्वारा कुलपति एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के परिसर पर अभद्र भाषा के प्रयोग से भी हम सभी दुखी है। इनके कार्यों से विभाग का शैक्षणिक वातावरण अत्यंत प्रदूषित हो रहा है। इस विभाग के हम सारे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी आपसे निवेदन करते हैं कि डॉ. शोभना नार्लीकर के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए और उन्हें उचित दंड दिया जाए।
धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जब तक महिला प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, हम लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। हालांकि इस दौरान दर्जनों की संख्या में पहुंचे छात्रों को समझाने के लिए बीएचयू के सुरक्षाकर्मी सहित प्रोफ़ेसर लोग भी पहुंचे थे।
