वाराणसी
BHU : अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग, मेडिकल उपकरण और सामान जलकर राख

वाराणसी। शनिवार की सुबह बीएचयू अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग की पुरानी बिल्डिंग में बने स्टोर रूम में आग लग गई, जिससे वहां रखा महत्वपूर्ण मेडिकल उपकरण और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी तब हुई जब स्टोर रूम की खिड़की से धुआं निकलते देखा गया।
सूचना पाकर अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। कुछ ही समय में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुँच गई और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग बुझाने के बावजूद घटना स्थल पर धुआं और आग की लपटें कुछ समय तक देखी गईं।
आईएमएस बीएचयू के डिप्टी चीफ प्रोक्टर प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है, हालांकि घटना को लेकर अस्पताल परिसर में चर्चा जारी है।
आग लगने से अस्पताल के स्टोर रूम में रखे कई जरूरी मेडिकल उपकरण और अन्य सामग्री नष्ट हो गई हैं। घटना के कारण अस्पताल प्रशासन और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।