नगर परिक्रमा
बरेका:भीमराव अंबेडकर के 65 वें महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया

वाराणसी।बनारस रेल इंजन कारखाना के प्रशासन भवन के स्वागती हॉल में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 65वां महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक, बरेका अंजली गोयल एवं प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षगण ने दीप प्रज्ज्वलित किया । तदोपरांत् महाप्रबंधक अंजली गोयल ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। इसके पश्चाधत् बरेका के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश कुमार राय, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक ए.के. राठौड़, प्रमुख वित्त सलाहकार योगेश कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेश कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी, मुख्य विद्युत इंजीनियर, निरीक्षण, पी.पी.राजू, मुख्य विदयुत इंजीनियर, सर्विस,प्रोग्रेस सहित काफी संख्या में बरेका के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गयी । पुष्पांजली अर्पित करने का क्रम आज पूरे दिन लगातार बना रहा ।
