अपराध
वाराणसी में आरोपी के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला, दरोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर में लूट और गाली-गलौज की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर आरोपी विपिन सोनकर के परिजनों ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी में बीएचयू चौकी प्रभारी दीपक कुमार का दाहिना हाथ टूट गया, जबकि आरोपी के घर दबिश देने गए फैंटम दस्ता के साथ अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।
बीएचयू चौकी प्रभारी द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि बीती रात नानक यादव नामक युवक ने नामजद एवं अज्ञात के विरूद्ध लूट एवं गाली-गलौज की करने की सूचना दी थी। त्यौहार पर शांति बनी रहे इसके लिए चौकी प्रभारी मय फ़ोर्स विपिन सोनकर के घर पहुंचकर परिजनों को घटना से अवगत कराया, लेकिन परिजनों ने पुलिस की एक नहीं सुनी।
यहीं नहीं विपिन के घर की महिलाएं एवं पुरुष जिसमें प्रमुख रुप से आरोपी के माता-पिता एवं सगे भाई-बहन, चाचा-चाची एवं इनकी पुत्रियां हम पुलिस वालों का विरोध करते हुए गाली-गलौज देने लगी। इसके बाद थाने से बड़ी संख्या में पुरुष, महिला फोर्स को मौके पर बुलाया गया। समझाने-बुझाने के बाबजूद भी विपिन सोनकर के परिजनों ने ईंट-पत्थर लेकर हम पर पत्थरबाजी करने लगे। घायल चौकी प्रभारी दीपक कुमार की तहरीर पर आईपीसी की धारा 147, 323, 325, 332, 336, 353, 504, 506 एवं 341 में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। वहीं पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी और अपराधी का साथ देने वाले भी छोड़े नहीं जाएंगे।