वाराणसी
बुद्ध से कबीर सद्भावना साइकिल यात्रा पर निकले हिमांशु कुमार का हुआ नागेपुर में जोरदार स्वागत

मिर्जामुराद (वाराणसी)। महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट दिल्ली से 30 जनवरी से साइकिल यात्रा पर निकले जाने माने सामाजिक और मानवाधिकार कार्यकर्ता हिमांशु कुमार प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर पहुंचे तो लोक समिति कार्यकर्ता और आशा सामाजिक विद्यालय के बच्चों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
हिमांशु की साइकिल यात्रा का समापन कुशीनगर में महात्मा बुद्ध , कबीरदास, काशी में सन्त रविदास की समाधि का दर्शन करने के साथ होगा। 60 वर्षीय हिमांशु के जोश के साथ मंगलवार की सुबह मिर्जामुराद पहुंचे। जहां इनके जज्बे को देखकर लोक समिति समूह की दर्जनों महिलाओं ने अंगवस्त्र के साथ टीका लगाकर और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
मुख्य वक्ता समाजसेवी हिमांशु कुमार ने कहा कि शिक्षा, संस्कृति और कला और गंगा जमुनी तहजीब का शहर है बनारस। आज समाज को प्रेम और आपसी मेलजोल की जरूरत है नफरत की नहीं। दरअसल समाज में अशांति और नफरत फैलाने वाले लोकप्रिय नहीं हैं। सत्य और धर्म उनके साथ नहीं है, लेकिन वो संगठित और सक्रिय हैं, हमारी निष्क्रियता का लाभ उठाते हैं, हमे इंसान के बजाय भीड़ बनाने में और वोट बैंक बनाने में उनका फायदा है। एक-दूसरे के बारे में वैमनस्य, भ्रम और भय फैलाया जा रहा है। बहुत चालाकी से अधकचरे झूठ को सच बनाया जा रहा है। नयी टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया का गन्दा इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में हमे सचेत होकर रहना है सत्य को जानना है और समाज मे मिलजुल कर रहने की परंपरा का निर्वहन करना है।
लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि, आज के समय में हिमांशु की साइकिल यात्रा हमारे लिए सुखद है और इनसे हमें ऊर्जा मिलती है। कार्यक्रम का संचालन लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर और अध्यक्षता रामबचन धन्यवाद ज्ञापन आशा राय ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्यामसुंदर, सुनील,अनीता, सोनी, मनीषा, विद्या, ज्योति, सबीना, शमाबानों, आशीष, मनीष, मंजीता,सीमा,मधुबाला, पंचमुखी, अवनीश आदि लोग मौजूद रहे।